रामफल देशवाल दोबारा जिला प्रधान, जगरोशन चुने गये सचिव
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी का 9वां त्रिवार्षिक सम्मेलन यहां महम गेट पर बड़ चौक स्थित कामगार भवन में बुधवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की तथा मंच का संचालन सभा के जिला सचिव मास्टर जगरोशन व संयुक्त सचिव कविता आर्य ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि जिले का यह सम्मेलन ऐसी विकट परिस्थितियों में हो रहा है, जब प्राकृतिक आपदा से उत्तर भारतीय राज्यों का किसान मजदूर भारी बारिश के कारण बाढ़ व जलभराव से संकट में है। इस मौके पर किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, जिला सचिव मा. जगरोशन ने सरकार से मांग की है कि है कि जिले के सभी गांव में जल भराव की शीघ्र निकासी की जाए, प्रभावित पीड़ित किसानों की बर्बाद फसलों व ध्वस्त मकानों की विशेष गिरदावरी करते हुए एक लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि ध्वस्त मकानों के लिए न्यायोचित मुआवजा तथा प्रभावित मजदूरों को भी मुआवजा मिले, प्रभावित गांव में 600 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी देकर 200 दिन का काम लगवाया जाए। उन्होंने मांग की कि 350 करोड़ रुपए के कथित बीमा फ्राड की न्यायिक जांच करवायी जाये अौर किसानों को ब्याज समेत पैसा मिले। सम्मेलन में जिला सचिव ने पिछले 3 साल की रिपोर्ट रखी तथा 160 विभिन्न तहसीलों के डैलीगेट में से कई साथियों ने रिपोर्ट पर बहस की व सुझाव दिए। अंत में आगामी 3 वर्ष के लिए नई कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें जिला प्रधान पद पर दोबारा रामफल देशवाल, जिला सचिव पद पर मास्टर जगरोशन व कोषाध्यक्ष पद पर मास्टर उमराव सिंह को चुना गया है।
इसके अलावा चार उपप्रधान तथा चार संयुक्त सचिव चुने गये हैं। अंत में सभा के राज्य महासचिव सुमित दलाल ने सम्मेलन की समाप्ति की।