लिटिल हार्ट्स ग्रुप आॅफ स्कूल में रक्षाबंधन की धूम
लिटिल हार्ट्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी स्कूलों में सावन के दौरान विभिन्न त्यौहारों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि प्रतियोगिताओं की इस श्रृंखला में लिटल हार्ट्स ग्रुप के सभी स्कूलों की प्री-प्राइमरी विंग द्वारा राखी बंधन का आयोजन किया गया। एलकेजी व युकेजी के सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
लिटल हार्टस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने पेड़ को राखी बांधते हुए पेड़ बचाओं के संदेश दिए। लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल देवसर में चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक राखी व पतंगे बनाकर अपनी अनूठी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक सतीश गोयल व रवि गोयल, निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल व निश्चल गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों के साथ रक्षाबंधन मनाकर बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है।