बच्चों की बनाई राखियों ने मोह लिया मन
रक्षाबंधन के अवसर पर सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, मुंढाल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के तहत मेहंदी लगाने, राखी बनाने सहित कई रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मक कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आकर्षक डिज़ाइन और सुंदर राखियां तैयार कीं। प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की प्राचार्या प्रवेश ढुल ने पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुशीला भड, मंजू एवं गरिमा का अहम योगदान रहा। इनके मार्गदर्शन और समन्वय से ही प्रतियोगिताएँ सुचारू रूप से संपन्न हो सकीं। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आगे भी इस प्रकार की गतिविधियां विद्यालय में निरंतर आयोजित होती रहेंगी।