राजरानी प्रधान, जय भगवान महासचिव, सत्यवान कोषाध्यक्ष बने
जींद(जुलाना), 31 मार्च (हप्र) मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा का दो दिवसीय 5वां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सोमवार को जींद में संपन्न हुआ। सम्मेलन ने 10 पदाधिकारियों समेत 31 सदस्यीय सदस्यीय कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें राजरानी...
जींद(जुलाना), 31 मार्च (हप्र)
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा का दो दिवसीय 5वां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सोमवार को जींद में संपन्न हुआ। सम्मेलन ने 10 पदाधिकारियों समेत 31 सदस्यीय सदस्यीय कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जिसमें राजरानी को प्रधान, जय भगवान को महासचिव, सत्यवान को कोषाध्यक्ष,सरोज को वरिष्ठ उप प्रधान, गगनदीप, ओपी माटा व सुनीता को उप प्रधान, शरबती, लाल देवी व प्रकाश चंद्र को सचिव चुना गया। सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मिड डे मील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान ने कहा कि सरकार सार्वजनिक शिक्षा के मौजूदा ढांचे को समाप्त करना चाहती है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री चिराग योजना के नाम पर सरकारी स्कूलों पर ताला लगवाना चाहते हैं। उन्हें यह योजना तुरंत बंद करनी चाहिए, जो सरकारी स्कूलों से बच्चे निकल कर निजी स्कूलों में डलवा रही है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले बढ़ें यह प्रयास हो,स्कूलों को मर्ज करना बंद हो। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बजट में मिड डे मील वर्कर्स के लिए एक भी रुपया नहीं बढ़ाया गया है, यह बेहद खराब बात है।
इससे पहले 12 अप्रैल को मिड डे मील वर्करों की मांगो को लेकर पानीपत में शिक्षा मंत्री के आवास पर मास डेपुटेशन का कार्यक्रम होगा।

