मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी राजपूत सभा

भिवानी, 29 दिसंबर (हप्र) हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा की रविवार को रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में मासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड डीजीएम अजीत सिंह तंवर ने की। इस दौरान पुष्पेंद्र चौहान को हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट का एडवोकेट...
Advertisement

भिवानी, 29 दिसंबर (हप्र)

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा की रविवार को रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में मासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड डीजीएम अजीत सिंह तंवर ने की। इस दौरान पुष्पेंद्र चौहान को हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट का एडवोकेट जनरल बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इसके उपरांत हर्षवर्धन चौहान के लेफ्टिनेंट के पद नियुक्त होने पर राजपूत सभा की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया तथा रेणु तंवर को सर्वसम्मति से भिवानी नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन बनाए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस मौके पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधिसभा के जिला प्रधान सतीश परमार चांगिया ने कहा कि आज समाज में विभिन्न बुराइयां पनपती जा रही हैं, जोकि युवाओं व राष्ट्र के भविष्य के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी। हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement
Show comments