राजपूत समाज को मिले राज्यसभा व लोकसभा में मिले प्रतिनिधित्व : संदीप तंवर
अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरियाणा में राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग को लेकर राजपूत सभा से जुड़े अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन प्रेषित किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप तंवर कर रहे थे।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संदीप तंवर ने कहा कि वर्ष 1966 में पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य बने 59 वर्ष हो चुके हैं। इन वर्षों में प्रदेश की हर जाति और वर्ग को समय-समय पर लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व मिलता रहा है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजपूत समाज को अब तक किसी भी सदन में प्रतिनिधित्व नहीं मिला।
अन्य अधिवक्ताओं उदयवीर सिंह तंवर, पवन परमार, देवेंद्र तंवर, विशालजीत सिंह, विजय चौहान, रमेश तंवर और प्रवीण तंवर ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से राजपूत समाज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री की नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक कार्यशैली से समाज को नई उम्मीदें जगी हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा और लोकसभा चुनावों में राजपूत समाज के योग्य सदस्य को टिकट देकर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की। कार्यक्रम में मनोज तंवर, दीपक, सुरेंद्र शेखावत, मनेंद्र तंवर, रविंद्र, ओम सिंह, तिलकराज और मंगेज सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
