मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजीव जैन ने पशुपालक को दी 20 हजार की सहायता

देवडू रोड स्थित ऋषिकुज्ज कॉलोनी में अज्ञात कारणों से दो दुधारू पशुओं की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पशुपालन विभाग के डॉक्टर को भी बुलाकर जांच में सहयोग लिया। मेयर राजीव जैन ने...
सोनीपत में अज्ञात कारणों से दो दुधारू पशुओं की मौत के बाद पीडि़त को सांत्वना देते मेयर राजीव जैन।-हप्र
Advertisement

देवडू रोड स्थित ऋषिकुज्ज कॉलोनी में अज्ञात कारणों से दो दुधारू पशुओं की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पशुपालन विभाग के डॉक्टर को भी बुलाकर जांच में सहयोग लिया।

मेयर राजीव जैन ने पार्षद मुकेश सैनी के साथ मौके पर पहुंचकर पशुपालक पिंकी को सांत्वना दी। राजीव जैन ने अपने निजी कोष से 20 हजार तथा पार्षद सैनी ने 11 हजार रूपये की मदद करने का आश्वाशन दिया।

Advertisement

पीडि़त पिंकी ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी करके तथा पशुओं का दूध बेचकर परिवार का गुजारा कर रही हूं। मेयर राजीव जैन को पशुपालक पिंकी ने बताया कि रात को दोनों पशु बिलकुल स्वस्थ थे और सुबह उठकर देखा तो दोनों मृत पड़े थे। शक है कि या तो पशुओं को किसी ने कुछ खिला दिया है या फिर कोई जहरीला कीड़ा काट गया जिसकी वजह से इन पशुओं की मौत हो गई।

Advertisement