Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बहादुरगढ़ में जलभराव से निपटने के लिये लगाए जाएंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

वाइस चेयरमैन और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने झील मोहल्ला से किया कार्य का शुभारंभ लंबे समय से शहर में जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत देने के लिए नगर परिषद ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में रेन हार्वेस्टिंग कार्य का शुभारंभ करते वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी व अन्य। -निस
Advertisement

वाइस चेयरमैन और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने झील मोहल्ला से किया कार्य का शुभारंभ

लंबे समय से शहर में जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत देने के लिए नगर परिषद ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत शनिवार को झील मोहल्ला से की गई। नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी और भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सैनी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया।

झील मोहल्ले में इस परियोजना के तहत दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के अनुसार, प्रथम चरण में पूरे शहर में 25 सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। इन पर कुल मिलाकर लगभग 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना के तहत सेक्टर-6, मांडौठी बाजार, झील मोहल्ला और अन्य जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में इन सिस्टमों को लगाया जाएगा।

Advertisement

वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से शहर में जलभराव की समस्या काफी हद तक कम होगी और भूमिगत जलस्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि झील मोहल्ले में सबसे पहले इसे लगाकर अन्य इलाकों के लिए उदाहरण पेश किया जा रहा है। उनका कहना था कि इस परियोजना का उद्देश्य बरसात के पानी को व्यर्थ बहने के बजाय संरक्षित करना है, ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके।

Advertisement

चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने कहा कि नगर परिषद पर्यावरण संरक्षण और शहरी जल प्रबंधन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस अवसर पर पवन रोहिल्ला, आशु सैनी, मनमोहित गुप्ता, कृष्ण प्रधान, उमेश, केवल राम, विजय वाल्मीकि, विनोद, धर्मपाल, बलजीत, सविता पवार, सुशील प्रकाश और अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×