Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घरों में घुसा बरसाती पानी, गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम

तोशाम-हांसी मार्ग पर लगी वाहनों की कतारें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बृहस्पतिवार को बस्ती में पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गांव जमालपुर द्वितीय की धानक बस्ती में गुरुवार दोपहर को हालात उस समय अफरा-तफरी के हो गए, जब भारी बारिश और जोहड़ (स्थानीय तालाब) के ओवरफ्लो होने से बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया।

देखते ही देखते पानी ने कई गलियों को घेर लिया, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने दोपहर करीब तीन बजे मुख्य मार्ग पर पहुंचकर रोड जाम कर दिया।

Advertisement

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से धानक बस्ती की गलियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि जोहड़ की सफाई समय पर नहीं की जाती, जिससे थोड़ी-सी बारिश में ही पानी ओवरफ्लो होकर बस्ती में घुस जाता है। जैसे ही ग्रामीणों ने तोशाम-हांसी मार्ग अवरुद्ध किया, रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। वाहन जाम में फंस गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस की ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुए जमालपुर द्वितीय के सरपंच भूपसिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस समस्या को लेकर जिला उपायुक्त से विशेष बातचीत कर समाधान करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी और जोहड़ की सफाई सुनिश्चित करवाई जाएगी। सरपंच की बातों और पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब पौने घंटे बाद जाम खोलने पर

सहमत हुए।

Advertisement
×