मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश के पानी का निकास 2-3 घंटे में हो जाएगी, जलभराव से निपटने के पुख्ता प्रबंध : सांगवान

विधायक ने लिया पानी के निकासी प्रबंधों का जायजा, अधिकारियों को निर्देश जारी
Advertisement

चरखी दादरी, 5 जुलाई (हप्र)

भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि मानूसन सीजन के दौरान होने वाली बारिश का पानी 2 से 3 घंटे में निकाल दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि धरातल पर काम हो रहा है और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

विधायक सुनील सांगवान शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड स्थित पानी निकासी के प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद दुकानदारों ने विधायक के समक्ष बारिश के दौरान जलभराव की समस्या बारे अवगत करवाया और खाडी से पानी निकासी के लिए मोटरें लगातार चलवाने की मांग उठाई।

विधायक ने तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों को अलग से मोटर व अन्य उपकरण लगातार लगातार पानी निकासी के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बारिश के बाद पानी निकासी के लिए संबंधित विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें। विधायक ने कहा कि इस बार दादरी शहर में जलभराव से निपटने के लिए व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस मौके पर सतपाल जुनेजा, सुभाष डावरा, राजल सैनी, रामौतार सैनी, मुकेश सेठ, पवन गर्ग, महीपाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments