मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बारिश पानी आया सडकों पर यात्री व वाहन चालक परेशान

गुढा व कनीना में हालात हो रहे बेकाबू
Advertisement

कनीना 14 जुलाई (निस)कनीना क्षेत्र में रविवार रात को हुई 17 एमएम बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे पूर्व शनिवार को 27 एमएम बारिश हुई थी। बारिश के बाद वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन की वजह से सड़क में गड्ढे बनने से हालात और अधिक खराब हो गए हैं।

गुढा बस स्टैंड व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट के सामने पानी जमा होने से यात्रियों का निकलना दुश्वार हो रहा है। रेलवे अंडर ब्रिज 89 से गुजरने वाले कच्चे मार्ग पर जगह-जगह पानी भरने से हालात खराब होते जा रहे हैं। कनीना में अटेली मोड, बीडीपीओ कार्यालय, बस स्टैंड, रेवाडी मोड पर जलभराव हो गया।

Advertisement

वहीं, होलीवाला जोहड ओवरफ्लो होने से पानी सडक पार कर घरों में घुस गया। इससे स्थानीय नागरिकों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो गए। सुभाष यादव व सूबेदार रणबीर सिंह ने बताया कि सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को भारी कठिनाई से गुजरना पड रहा है। नगरपालिका की ओर से पंपसेट लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news