बारिश ने गर्मी से राहत दी, सड़कें हुई लबालब
उकलाना मंडी, 7 जुलाई (निस)
उकलाना में बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन शहर की सड़कें पानी से भर गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है, जिससे सडक़ों पर चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलना एक अच्छी बात है, लेकिन जलजमाव एक बड़ी समस्या है। बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने से न केवल लोगों को चलने में परेशानी होती है, बल्कि इससे यातायात भी बाधित होता है। वही उकलाना के बस स्टैंड रोड़, भगत सिंह मार्केट, इंद्रा कालोनी, अपरोच रोड़, सब्जी मंडी रोड़, पुरानी अनाज मंडी, आदर्श कालोनी, उकलाना बस स्टैंड से लेकर सुरेवाला हाईवे पर जलभराव था। नागरिकों ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग को इसकी तैयारी रखनी चाहिए थी कि लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही जलभराव की समस्या को लेकर उपमंडल अभियंता ने आशीष गर्ग ने कहा कि इस का जल्दी समाधान करवा दिया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह जलभराव की समस्या न जूझना पड़े।