मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेलवे की बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव 99 साल के लिए पट्टे पर दिया

सिरसा, 19 मार्च (हप्र) सिरसा में रेलवे की कई एकड़ जमीन पर कॉमर्शियल मार्केट बनने जा रही है। यहां रेलवे पटरी के साथ लंबे-चौड़े एरिया में पार्क भी विकसित किया जा चुका है जबकि पटरी से 30 मीटर तक कोई...
सिरसा में रेलवे की जमीन पर विकसित किया गया पार्क। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 19 मार्च (हप्र)

सिरसा में रेलवे की कई एकड़ जमीन पर कॉमर्शियल मार्केट बनने जा रही है। यहां रेलवे पटरी के साथ लंबे-चौड़े एरिया में पार्क भी विकसित किया जा चुका है जबकि पटरी से 30 मीटर तक कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। शहर के बीचोंबीच करोड़ों रुपये मूल्य की इस बेशकीमती जगह को पट्टे पर दिये जाने के मुद्दे को सांसद कुमारी सैलजा ने भी उठाया था।

Advertisement

सिरसा में डबवाली रोड पर रेलवे की काफी जमीन वर्षों से खाली पड़ी थी। सूत्रों के मुताबिक मिलीभगत कर इस जमीन को 99 सालों के लिए पट्टे पर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन को 32 करोड़ रुपये में दिया गया है जबकि अब वहां पर भारी-भरकम राशि का प्रोजेक्ट बनाकर कॉमर्शियल मार्केट की तैयारी चल रही है। चर्चाएं हैं कि यहां एक बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा। इस मार्केट में एंट्री के लिए कंपनी ने डबवाली रोड पर एक चिकित्सक से बिल्डिंग खरीद कर उसे समतल कर दिया और वहां से गेट बना दिया गया। इतना ही नहीं इसके साथ लगती कई एकड़ जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है।

रेलवे पटरी के साथ एक आलीशान पार्क भी न जाने किसने विकसित कर दिया और उसमें लाइटिंग, घास इत्यादि लगा दी। बताया जा रहा है कि रेलवे ने तो इसे बनाया नहीं। वर्णनीय है कि इससे पहले यहां एक क्लब ने पार्क बनाना शुरू किया था, जिसे रेलवे ने रुकवा दिया था। यहां पर लंबे-चौड़े एरिया में पार्किंग स्थल बनाकर पेड पार्किंग भी शुरू की गई है और लोगों से प्रति गाड़ी के हिसाब से रुपये वसूल किए जा रहे हैं।

खास बात यह है कि पार्किंग संचालक दावा कर रहे हैं कि इस वसूली जाने वाली राशि में से सिरसा में चल रहे एक बेसहारा आश्रम को भी दी जा रही है।

Advertisement