ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डेयरी पर छापा, भारी मात्रा में नकली घी बरामद

रोहतक, 22 फरवरी (निस) खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने महम लाखनमाजरा रेलवे फ्लाई ओवर के पास एक डेयरी पर छापा मारा। इस दौरान ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घी व अन्य सामान बरामद किया गया।...
Advertisement

रोहतक, 22 फरवरी (निस)

खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने महम लाखनमाजरा रेलवे फ्लाई ओवर के पास एक डेयरी पर छापा मारा। इस दौरान ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घी व अन्य सामान बरामद किया गया। फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि रेलवे फ्लाईओवर के पास स्थित एक डेयरी में रिफाइंड आयल, वैजिटेबल आयल, सरसों के तेल में कैमिकल युक्त सैंट मिलाकर ब्रांडेड कम्पनी का घी बनाने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलते ही फूड सैफ्टी अधिकारी डॉ. योगेश कादयान के नेतृत्व में विभाग व पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

Advertisement

टीम को देखकर डेयरी में काम करने वाले लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। टीम ने डेयरी की जांच की तो वहां पर काफी मात्रा में तैयार किया गया नकली घी व ब्राडेड कम्पनी के लेबल मिले। पुलिस ने डेयरी में रखी सभी मशीन व तैयार किया गया नकली घी और अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया।

फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से अलग-अलग कम्पनियों के रैपर, स्टैम्प, कोडिंग, मशीन, सिलिंग मशीन, गैस सिलेंडर व कच्चा सामान रखकर नकली घी बनाने का यहां पर काम किया जा रहा था। सारे सामान को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement