खाद-बीज के 2 भंडारों पर मारा छापा
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले में किसानों को यूरिया खाद व डीएपी खाद समय पर नहीं मिल पा रही है व खाद बीज भंडार संचालकों द्वारा यूरिया व डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है। इस संबंध में जिला फरीदाबाद में 2 दुकानों को चेक किया गया है। उसके उपरांत जिले में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते द्वारा आनंद प्रकाश तकनीकी सहायक व संगीता क्वालिटी एंड कंट्रोल निरीक्षक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त टीम के साथ बल्लभगढ़ अनाज मंडी स्थित सरकारी दुकान दी बल्लभगढ़ कॉ. ऑप मार्किट सोसाइटी के स्टोर में मौजूद यूरिया व डीएपी खाद का निरीक्षण किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा डीएपी खाद का सैंपल भी लिया गया जिसे परीक्षण हेतु क्वालिटी कंट्रोल लैब, करनाल भिजवाया जायेगा।
उसके उपरांत उपरोक्त संयुक्त टीम द्वारा शिवम बीज भंडार निकट माता मंदिर चांदीवाला बाग भारत कालोनी ओल्ड फरीदाबाद पर मौजूद यूरिया व डीएपी खाद तथा अन्य कृषि उपयोगी दवाओं का निरीक्षण करने का प्रयास किया गया। समय करीब दोपहर कृषि विभाग की टीम जब उपरोक्त बीज भंडार पर पहुंची तो बीज भंडार बंद मिला। आसपास पता करने पर ज्ञात हुआ कि खाद एवं बीज भंडार संचालक करीब 1 घंटा पहले दुकान बंद करके गया है। कृषि विभाग की टीम ने करीब 3 घंटे मौके पर ही इंतजार किया, जिसके बाद शक के आधार पर शिवम बीज भंडार को सील कर दिया और नोटिस के माध्यम से संचालक को सूचना दी।