Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में राहुल ने स्वर्ण व अमन ने जीता रजत पदक

भिवानी, 27 जून (हप्र)19 से 26 जून तक रोहतक में आयोजित हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गांव मिताथल के खिलाड़ियों राहुल और अमन सिवाच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। कोच कप्तान बेनिवाल के मार्गदर्शन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 27 जून (हप्र)19 से 26 जून तक रोहतक में आयोजित हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गांव मिताथल के खिलाड़ियों राहुल और अमन सिवाच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। कोच कप्तान बेनिवाल के मार्गदर्शन में राहुल ने स्वर्ण पदक और अमन सिवाच ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कोच बेनिवाल ने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक, प्रेरणादायक व्यक्तित्व और हर खिलाड़ी की क्षमता को निखारने की अपनी कला ने ही राहुल और अमन को राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि सही दिशा और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Advertisement

वहीं, किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, सुधीर तंवर, विनीत पिलानिया, अधिवक्ता बबीता यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के साथ उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि खिलाड़ी स्वयं के साथ- साथ राष्ट्र का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकें।

खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर एएसआई सुधीर, सतीश, नस्सी सरपंच प्रतिनिधि, कृष्ण, बजरंग, जयवीर, सुरेश, डीएसपी दिनेश, सुनील बॉक्सर सहित अनेक खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

Advertisement
×