ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रंग लाया राहुल गांधी का संघर्ष, जाति जनगणना के लिए सरकार मजबूर

विधायक चंद्रप्रकाश बोले
Advertisement

हिसार, 1 मई (हप्र)

सरकार के जातिगत जनगणना के निर्णय को आदमपुर से विधायक एवं रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश ने राहुल गांधी के संघर्ष की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सड़क से संसद तक जाति जनगणना की आवाज बुलंद की और उनकी संघर्ष रंग लाया। भाजपा सरकार को इस मांग के सामने आखिरकार झुकना ही पड़ा है। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि वंचित, शोषित, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित तमाम उपेक्षित वर्गों को जाति जनगणना से लाभ मिलेगा। उनकी आबादी के अनुसार योजनाएं बनाना संभव हो पाएगा। आरक्षण की रूपरेखा बनाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में जुलाई, 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अति पिछड़ा वर्ग गजटिड क्लास के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। इसका लाभ अति पिछड़ा वर्ग को आज भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर विभाग में आरक्षित वर्गों के बहुत से पद खाली हैं। उन पर भी नियुक्ति नहीं की जा रही है। सरकार को पहले से आरक्षित पदों पर नियुक्ति करनी चाहिए और गजटिड क्लास में भी आरक्षण का लाभ प्रदान करना चाहिए।

Advertisement

जल संकट पर जताई चिंता

विधायक एवं रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश ने हरियाणा में बढ़ते जल संकट पर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिस्से के पानी में कटौती करके पंजाब सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है। इस मनमानी के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज करवाने की अपेक्षा भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है। भाखड़ा बांध से हरियाणा को रोज 9500 क्यूसेक पानी मिलता था लेकिन पंजाब सरकार ने इसे घटाकर 4000 क्यूसेक कर दिया है।

Advertisement