मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरोप लगाने में ही बीत जाएगा राहुल गांधी का जीवन : धनखड़

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का पूरा जीवन केवल आरोप लगाने में ही बीत जाएगा। धनखड़ नेहरू कॉलेज में ‘लॉन्ग डे बाजार’ कार्यक्रम में शामिल...
झज्जर के नेहरू कॉलेज में बृहस्पतिवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ का सम्मान करते कार्यक्रम के आयोजक। -हप्र
Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का पूरा जीवन केवल आरोप लगाने में ही बीत जाएगा। धनखड़ नेहरू कॉलेज में ‘लॉन्ग डे बाजार’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब जनता से नहीं, बल्कि घुसपैठियों से वोट मांग रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अालोचना करते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा ने 70 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है, हालांकि अपने दस साल के कार्यकाल में वे किसानों को डेढ़-डेढ़ रुपये के चेक थमाते थे।

धनखड़ ने दावा किया कि भाजपा सरकार के प्रयासों से हरियाणाभर में जल निकासी की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। अगर मौसम अनुकूल रहा तो राज्य में रबी की फसल बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। बीमा योजनाओं को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि हुड्डा सरकार के समय किसानों को बीमा कंपनियों के नाम पर सिर्फ ठगा गया। आज वही बीमा कंपनियां किसानों को 30 से 35 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दे रही हैं। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि, जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, भाजपा नेता संजय कबलाना, आनंद सागर भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments