राधा ने रानी का रिकॉर्ड तोड़कर 35.6 किग्रा. दूध देकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
हिसार जिले के सिंघवा खास गांव के पशुपालक ईश्वर सिंघवा की भैंस की उपलब्धि
हिसार जिले के सिंघवा खास गांव के पशुपालक ईश्वर सिंघवा की मुर्रा नस्ल की भैंस राधा ने दूध प्रतियोगिता में नया इतिहास रच दिया है। हरियाणा लाइव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड की दूध प्रतियोगिता में राधा ने 35.669 किलोग्राम दूध देकर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। इससे पहले पानीपत जिले के डिटवाड़ी गांव के पशुपालक नरेंद्र की भैंस रानी ने 33.510 किलोग्राम दूध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
राधा ने रानी का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह प्रतियोगिता पशुपालन विभाग द्वारा सिंघवा खास गांव स्थित पशु अस्पताल में आयोजित की गई। ईश्वर सिंघवा व उनके पिता सेवानिवृत्त पीटीआई होशियार सिंह लंबे समय से मुर्रा नस्ल की भैंसों के पालन में जुटे हैं और प्रदेश के सफल पशुपालकों में गिने जाते हैं। ईश्वर ने बताया कि उन्होंने राधा को फतेहाबाद जिले के कन्नड़ी गांव से खरीदा था।
उन्होंने बताया कि गुजरात स्थित नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की प्रतियोगिता में भी कैथल जिले की भैंस रेशमा का 33.800 किलोग्राम दूध देने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे राधा ने पीछे छोड़ दिया है। विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद राधा के लिए 15 लाख रुपये तक की कीमत की पेशकश हो चुकी है, लेकिन ईश्वर सिंघवा ने इसे बेचने से साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये मिलने पर भी राधा को नहीं बेचेंगे, क्योंकि यह उनके परिवार का गौरव है और इसी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। ईश्वर और उनकी भैंस राधा को पहले भी प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस उपलब्धि से न केवल सिंघवा खास गांव का नाम रोशन हुआ है, बल्कि प्रदेश का गौरव भी बढ़ा है।