जींद जिले के 1100 टॉपर्स को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस देगा राह ग्रुप फाउंडेशन
नरवाना, 19 मई (निस)
राह क्लब नरवाना की महत्वपूर्ण बैठक में जिले के 1100 होनहार विद्यार्थियों को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित करने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जबकि राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप नैन व राह क्लबों के जींद के प्रभारी राजेश टांक की संयुक्त अध्यक्षता में नरवाना इकाई का विस्तार किया गया।
इसमें नरवाना नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, दून पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रानी कौशिक, इंजीनियर प्रदीप नैन वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, समाजसेवी डाॅ. अमित सैन को उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। इसी प्रकार एसडी महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. बबीता गर्ग को महिला अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है। नरवाना इकाई के विस्तार में दनौदा खुर्द के सरपंच जितेन्द्र नैन को सह-सचिव, जयपाल बंसल को कोषाध्यक्ष, नगर पार्षद संजय गर्ग को सह-कोषाध्यक्ष, डाॅ. वजीर व जयपाल को योग प्रभारी, बिट्टू नैन को पर्यावरण प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र जेठी को वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।
राह क्लब नरवाना की अध्यक्षा डाॅ. बबीता गर्ग व प्राचार्या रानी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी शिक्षा, खेल, कला, आदि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा।