पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने सौंपा नोटिस
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी के नाम नोटिस भेजा, जिसमें रेशनलाइजेशन के नाम पर विभाग में पदों को खत्म करने और कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर राज्य उपप्रधान सूरजभान जटासरा, राज्य संगठन सचिव सुशील आलमपुर, जिला प्रधान अनिल बागड़ी ने कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा के सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है। इस विभाग ने हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे देश अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बना है और निर्यात करने में भी सक्षम हुआ है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के मानदंडों के अनुसार विभाग में 19 हजार 682 स्वीकृत पद हैं, लेकिन सरकार ने रेशनलाइजेशन के बहाने इन पदों को घटाकर 12 हजार 284 करने की सिफारिश की है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में रेशनलाइजेशन के नाम पर पदों को समाप्त करना बंद किया जाए और कार्य विस्तार को देखते हुए नए पद सृजित किए जाएं, कच्चे कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए तथा नियमित होने तक उन्हें सेवा सुरक्षा एक्ट के दायरे में सुरक्षा और सभी लाभ दिए जाएं। फील्ड कर्मचारियों के सेवा नियमों और वेतन विसंगतियों को संशोधित किया जाए।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर यूनियन 6 सितंबर को मंत्री के भिवानी स्थित कैंप कार्यालय में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राज्य उपप्रधान सूरजभान जटासरा, राज्य संगठन सचिव सुशील आलमपुर, जिला प्रधान अनिल बागड़ी, जिला सचिव सोमबीर पालुवास, जिला सह सचिव सुरेंद्र प्रजापति, प्रवीण बडेसरा, बिजेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजकुमार चांगिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।