पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मंत्री श्रुति चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपा
भिवानी, 19 जून (हप्र)
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के फील्ड कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु, बैठक का समय देने, रेशनेलाईजेशन के नाम पर विभाग के ग्रुप सी व डी के फील्ड कर्मचारियों के पद समाप्त करने के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी ब्रांच कमेटी एवं राज्य के नेताओं ने सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी आवास उनके प्रतिनिधि को मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर राज्य उपप्रधान सूरजभान जटासरा ने बताया कि मांगपत्र के माध्यम से विभाग के कार्यरत्त कैनाल गार्ड की भर्ती योग्यता व शारीरिक मापदंड को देखते हुए फारेस्ट गार्ड की तर्ज पर तृ़तीय श्रेणी का कर्मचारी बनाए जाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना तथा जब समान काम- समान वेतन दिए जाने, कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत्त कर्मचारियों को कार्य मुक्त न किया जाए, हटाए गए कर्मचारियों को वापिस लिया जाए, एलटीसी सुविधा का भुगतान किए जाने, गेज रीडर के पद पर कैनाल गार्ड व बेलदार से पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।