झारना मशीन से खरीद कार्य में आई तेजी, अब तक 1.14 लाख क्विंटल सरसों खरीदी
सुनील दीक्षि/निस
कनीना, 21 अप्रैल
नयी आनाज मंडी चेलावास में सरसों खरीद एजेंसी द्वारा अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद झारने उपलब्ध हो गए। समाचार प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने मामले में एक्शन लिया। जिसके चलते 1 घंटे में करीब 25 क्विंटल सरसों की सफाई करने वाली इलेक्टॉनिक मशीन उपलब्ध होने के बाद सरसों खरीद कार्य में भी तेजी आई है। इस बारे में एनसीसीएफ के प्रतिनिधि दीपक दुबे ने कहा कि उनकी ओर से खरीदी गई सरसों का उठान कार्य अंतिम चरण में है। मुख्य खरीद अधिकारी रिषीपाल सिंह व क्वालिटी नियंत्रक अधिकारी रजनीश कौरव ने बताया कि उनकी ओर से बीती 9 अप्रैल तक 1.14 लाख क्विंटल सरसों की खरीद कनीना मंडी से की गयी है। मंडी में लगे झारनों का मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह, मंडी सुपराइजर सतीश कुमार, ओआर वीरेंद्र सिंह व खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा देवी ने बारीकी से निरीक्षण किया।
मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने कहा कि मंगलवार 22 अप्रैल को अगिहार, बेवल, बागोत भडफ, भोजावास,चेलावास, छितरोली, ढाणा, धनौंदा, दोंगडा अहीर, दोंगडा जाट, गाहडा, गुढा, गोमला, गोमली व इसराना के किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। 23 अप्रैल को झाडली, झिगावन, ककराला, कलवाडी, कनीना, कपूरी, करीरा, केमला, खरकडा बास, खेडी, खैराना, कोका, कोटिया, मानपुरा, मोहनपुर, मोडी तथा 24 को मुंडिया खेडा, नांगल, नोताना पडतल, पाथेडा, पोता, रामबास, रसूलपुर, स्याणा, सेहलंग, सिहोर, सुंदरह, तलवाना, उच्चत व उन्हाणी के किसानों से सरसों की खरीद की जाएगी। स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा देवी ने बताया कि मंडी में अब तक कुल 9159 किसानों से 2,03,507 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 1,29,799 क्विंटल का उठान किया जा चुका है। खरीदी गई सरसों को रेवाड़ी स्थित गोदाम में भेजा जा रहा है। गेहूं की खरीद एजेंसी फूड सप्लाई के निरीक्षक ध्यान सिंह ने बताया कि उनकी ओर से 1475 किसानों से 48,475 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है, जबकि 34 हजार क्विंटल का उठान किया गया है। मौके पर सहायक सचिव मनोज पराशर के अलावा मनीष गुप्ता, नितिन मित्तल, राधेश्याम शर्मा, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह उपस्थित थे।