पंजाब को हरियाणा के हिस्से का पानी रोकने का कोई अधिकार नहीं : कौशिक
इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक रविवार को रुपया चौक स्थित पार्टी कार्यालय में जिला प्रभारी डॉ. नफे सिंह लाहली व एडवोकेट कृष्ण कौशिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा के हिस्से के पानी को रोकने को लेकर सात मई को शहर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर डॉ. लाहली ने कहा कि पानी प्राकृति की देन है और पंजाब सरकार हरियाणा का पानी रोककर संघीय ढांचे पर चोट पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को हरियाणा के हिस्से के पानी को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। अगर पंजाब ने हरियाणा के हिस्से का पानी नहीं दिया तो प्रदेश सरकार को भी हरियाणा से पंजाब जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर देना चाहिए।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एडवोकेट कृष्ण कौशिक ने कहा कि हरियाणा कोई भीख नहीं मांग रहा है। पानी पर जितना हक पंजाब का है, उतना ही हक हरियाणा का भी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने हिस्से का पानी हर हाल में लेकर रहेगा। उन्होंने बताया कि सात मई को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के नेतृत्व में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष शहर में प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कैप्टन इन्द्र सिंह, पूर्व विधायक बलवंत सिंह मायना, पूर्व चेयरमैन इन्द्र सिंह ढुल, एडवोकेट विनोद अहलावत, सतीश नांदल रिठाल, सूरजदेहराज, राजबीर वाल्मीकि, वीरेन्द्र नांदल, जयसिंह शिमली, शीला खरैटी, सुनीता नांदल, सुशीला राणा, विनेश लाकडा, स्वतंत्र देशवाल, रामभगत लाकडा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।