सांस्कृतिक आयोजनों में झलकी लोकभावना
सावन के उल्लास ने रविवार को भिवानी को पारंपरिक रंगों में रंग दिया। एमसी कॉलोनी के शिवाजी पार्क में महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक गीतों के साथ झूले झूले और नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक परिधानों में सजी महिलाओं और छात्राओं की प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया।
स्थानीय निवासी देवेंद्र जैन ने कहा कि ऐसे पर्व हमारी संस्कृति को संजोते हैं और सामाजिक एकता को बढ़ाते हैं। वहीं, सेक्टर-13 में श्रीराम सामाजिक सेवा समिति द्वारा आयोजित तीज प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने पारंपरिक व्यंजनों, मेहंदी व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। समिति प्रधान नरेंद्र शर्मा व सचिव बलदेव शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन महिलाओं को मंच देने का प्रयास हैं।
इसी क्रम में हनुमान ढाणी मंदिर धाम में ‘युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तीज मेले का समापन भी हुआ। बालिकाओं ने हरियाणवी लोकगीतों पर नृत्य और योग कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महंत चरणदास महाराज ने कहा, "मातृशक्ति का सम्मान ही सशक्त समाज की नींव है। अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।