ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के पीटीआई की मौत

झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक सरकारी स्कूल के पीटीआई की मौत हो गई। मृतक की पहचान झज्जर के गांव चांदपुर निवासी 50 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है। मनोज नूंह जिले के एक सरकारी स्कूल...
Advertisement

झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक सरकारी स्कूल के पीटीआई की मौत हो गई। मृतक की पहचान झज्जर के गांव चांदपुर निवासी 50 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है। मनोज नूंह जिले के एक सरकारी स्कूल में बतौर पीटीआई कार्यरत था। प्रतिरोज वह बस से ही अपने स्कूल आता-जाता था। गत दिवस शाम के समय वह ड्यूटी करने के बाद अपने गांव वापस लौट रहा था। स्थानीय रेवाड़ी मार्ग पर कुलाना चौक पर जब वह सड़क पार कर रहा था तो उसी दौरान ही वहां तेजी से आए एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। पुलिस ने रविवार को मृतक मनोज के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव का परिजनों के हवाले कर दिया।

Advertisement
Advertisement