गांवों में सुविधाएं प्रदान करवाना प्राथमिकता : कादियान
विधायक देवेंद्र कादियान ने बृहस्पतिवार को हलके के कई गांवों में करीब 6.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें सड़क, पानी और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गांवों को बुनियादी सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है।
विधायक ने सबसे पहले तीन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किय। इनमें नया बांस से आहुलाना तक 3.1 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 276.93 लाख रुपये, आहुलाना से चुलकाना रोड तक 4,8 किलोमीटर सडक़ पर 180.14 लाख और भिगान गांव में मेन रोड से स्कूल तक 750 मीटर सड़क पर 64.56 लाख खर्च होंगे। इन सभी परियोजनाओं का नारियल तोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। विधायक ने खिजरपुर अहीर माजरा गांव में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए करीब 1.19 करोड़ रुपये की लागत से नयी पाइप लाइन बिछाने, पुरानी पाइपलाइन की मरम्मत और ट्यूबवैल लगाने की योजना का शिलान्यास किया। साथ ही गांव की जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए करीब 19 लाख की लागत से बने दो नालों का उद्घाटन भी किया।
आरपीएस स्कूल खेल ग्राउंड में चल रही 58वीं हरियाणा स्टेट स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 में हिसार, अंडर-17 में झज्जर व अंडर-19 में हिसार ने बाजी मारी। मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान, विशिष्ठ अतिथि उपनिदेशक अमित दहिया ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। कादियान ने कहा कि आज के समय में खेलों में अपार संभावनाएं है। सरकार की खेल नीति का असर यह है कि अब गांव-गांव से खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं।