जलभराव की समस्या के समाधान की मांग को लेकर जजपा ने सोमवार को लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। जजपा पदाधिकारियों का कहना है कि महीने बाद भी जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं हुआ और सरकार ने जो मुआवजा घोषित किया है वो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जजपा जिला प्रभारी कृष्ण बजीना व जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने किया। इस दौरान जजपा पदाधिकारियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने में विफल रही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जजपा जिला प्रभारी कृष्ण बजीना व जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि एक माह से जिले के आधे गांवों में जलभराव है। इसकी निकासी का अभी कोई पुख्ता प्रबंध नहीं। सरकार ने 8-10 हजार रुपए का मुआवजा घोषित किया है इससे बुआई व बिजाई भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि हर गांव में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने से काम नहीं चलेगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×