जींद में किया प्रदर्शन, सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग
जींद (जुलाना), 13 जून (हप्र)
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा पिछले दिनों सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी की तुलना संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर से किये जाने पर समाज के लोगों भारी रोष है। शुक्रवार की शाम जींद में लोगों ने ऐतिहासिक रानी तालाब पर डॉ. अंबेडकर चौक पर विरोध प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार का पुतला फूंक कर रोष जताया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट सुनील बामनिया,एडवोकेट राकेश भुक्कल, राहुल भुक्कल, संदीप भुक्कल, संदीप बराह, शमशेर सिंह क्रांतिकारी, रामफल बामनिया आदि ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी को अनुसूचित जाति वर्ग का भाग्यविधाता और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमूर्ति बताना पूरी तरह से गलत व आधारहीन कथन है। उन्होंने कहा कि कृष्ण बेदी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी की तुलना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से करने का बयान बेहद आपत्तिजनक बयान है। मंत्री कृष्ण बेदी अपने दिए गए इस बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण की वजह से ही आज एससी, एसटी, डीएससी, ओबीसी आदि वर्गों के लोग विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और बड़े पदों पर पहुंचे हैं। बाबा साहब की तुलना किसी भी वर्तमान नेता से नहीं हो सकती। ऐसा करना न केवल पाप है, बल्कि के समाज के साथ भी विश्वासघात है।