Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन

भिवानी, 13 मई (हप्र) ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता और छूट के दिखावे की नीतियों ने स्थानीय दुकानदारों का कारोबार ठप कर दिया है। इसी स्थिति के विरोध में मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थानीय दुकानदारों के समर्थन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 13 मई (हप्र)

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता और छूट के दिखावे की नीतियों ने स्थानीय दुकानदारों का कारोबार ठप कर दिया है। इसी स्थिति के विरोध में मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थानीय दुकानदारों के समर्थन में रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार से स्थानीय दुकानदारों को बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण करने की मांग की। स्थानीय दादरी गेट, हनुमान गेट व हांसी गेट में स्वदेशी जागरण मंच, जेसीआई भिवानी स्टार व युवा जागृति एव जन कल्याण मिशन ट्रस्ट ने दुकानदारों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग ने स्थानीय दुकानदारों की कमर तोड़ दी है, जिसके चलते अब स्थानीय दुकानदार अपने संस्थान बंद करने की कगार पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

इस दौरान प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने स्थानीय लोगों से भी आह्वान किया कि वे ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार करते हुए स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच से स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक अमित बंसल मुंढालिया ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों व स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया था तथा इस अभियान में स्वदेशी जागरण मंच ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की।

Advertisement
×