बुजुर्गों के दिखाये मार्ग पर चलकर ही तरक्की संभव : राजेश जैन
रोहतक, 3 दिसंबर (निस)
एलपीएस बोसार्ड के सौजन्य से हरिओम सेवाल दल द्वारा सेक्टर चार स्थित हनुमान मंदिर डिस्पेंसरी एवं आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं स्व. सुशीला देवी जैन की 4वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम धार्मिक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों सहित साधु-संतों व सामाजिक-धार्मिक व राजनीतिक लोगों ने शिरक्त की और स्व. सुशीला देवी जैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि जनसेवा करने में आत्मिक शान्ति का अनुभव होता है। हर किसी व्यक्ति को जनसेवा करनी चाहिए। जन सेवा ही ईश्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के दिखाए रास्ते पर चलकर ही जीवन में तरक्की मिलती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने बड़े बुजुर्गाे का पूरा मान सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और प्रत्येक व्यक्ति को मानवता कल्याण के लिए आगे आना चाहिए, ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने एलपीएस बोसार्ड द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्याे की भी जमकर सराहना की। इस अवसर पर जरूरतमंदों को आवश्यक उपकरण व दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग बनाकर वितरित किए गए।
स्व. सुशीला देवी जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर सती भाई साईं दास सेवा दल की तरफ से भगवान महावीर पार्क, पीजीआई के कैंसर वार्ड के पास भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर राघवेंदर भारती, बाबा कर्णपुरी, संध्या जैन, दीपा जैन, विजय जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
