ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रोफेसर पर ही छात्र को बदमाश से जान से मरवाने की धमकी के आरोप

जींद, 22 मई (हप्र) जींद की सीआरएसयू में विद्यार्थियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पहले यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं की सुरक्षा मनचले से करने में यूनिवर्सिटी प्रशासन की नाकामी के बाद छात्राओं को खुद और सीधे पुलिस से...
Advertisement

जींद, 22 मई (हप्र)

जींद की सीआरएसयू में विद्यार्थियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पहले यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं की सुरक्षा मनचले से करने में यूनिवर्सिटी प्रशासन की नाकामी के बाद छात्राओं को खुद और सीधे पुलिस से मदद और सुरक्षा मांगनी पड़ी थी। अब फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के एक विद्यार्थी को पुलिस में सीधी शिकायत देनी पड़ी है। नए मामले में तो आरोप खुद यूनिवर्सिटी के ही एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर एक छात्र को रात 1:30 बजे बदमाशों से जान से मरवाने की धमकी दिलवाने के हैं। इसकी शिकायत एबीवीपी ने कुलपति से करते हुए सहायक प्रोफेसर पर कार्रवाई और असिस्टेंट प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से निष्कासित करने की मांग की है। मामला विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी नवीन कुंडू से जुड़ा है। विद्यार्थी ने कुलपति को शिकायत में बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित ने उनके इंटरनल मार्क्स कम कर दिए थे। इस पर उसने आपत्ति दर्ज करवाई तो, उसे 18 मई को 1:30 बजे बदमाशों से फोन करवा कर जान से मारने की धमकी दिलवाई गई। इस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी भी कार्य कर रही है, जिस कारण वहां गुटबाजी और राजनीति चरम पर है। आरोप है कि विभाग अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर डॉ. जसवीर सूरा इस मामले को लेकर ज्ञापन भी नहीं ले रहे हैं, क्योंकि आरोपी सहायक प्रोफेसर उनके बहुत करीबी हैं। वह इस मामले में समझौते का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत विभाग अध्यक्ष डॉ. जसवीर सूरा और उनके इंचार्ज डॉ. भावना से भी की थी। विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल के टीचर बाहर से आने थे, लेकिन सहायक प्रोफेसर ने खुद साइन कर पद का दुरुपयोग किया।

Advertisement

Advertisement