प्रो. अशोक बने सीडीएलयू सिरसा के कुलसचिव
सिरसा (हप्र)
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय अधिनियम 2003 की धारा 2 के अंतर्गत प्रो. अशोक शर्मा को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। प्रो. शर्मा वर्तमान में शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह उत्तरदायित्व उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सौंपा गया। प्रो. शर्मा विश्वविद्यालय के मुख्य वार्डन भी हैं और पूर्व में खेल परिषद के सचिव के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। खेल जगत और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रो. अशोक शर्मा ने एमडीयू, रोहतक से शारीरिक शिक्षा में पीएचडी (2006), कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमफिल (2002) और एमडीयू, रोहतक से एमए शारीरिक शिक्षा (2002) में गोल्ड मेडल के साथ किया। उन्होंने 2004 में यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। प्रो. शर्मा को लगभग 2 दशकों का शिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभव है। वे 2007 से सीडीएलयू में कार्यरत हैं और 2022 से प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।