समाधान शिविर में उठाई सेक्टर-13 व 23 की समस्याएं
भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजित किए जाने वाले समाधान शिविर में वीरवार को उपायुक्त साहिल गुप्ता ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा ने उपायुक्त को सेक्टर-13 व 23 की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
उन्होंने भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन तक जाने वाले मार्ग पर सडक़ के बीच में खंभे, प्लॉटों की फाइलें पूर्ण ना करवाए जाने तथा सेक्टर-13 व 23 के मकानों के नंबर की समस्याओं से अवगत करवाया तथा जल्द से जल्द समाधान की गुहार लगाई। रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह धनाना ने समाधान शिविर में उपायुक्त को समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग के बीच में खंभे होने से यह सडक़ मार्ग नहीं बन पा रहा।
यही नहीं सड़क के बीचों-बीच खंभे दुर्घटनाओं को भी न्यौता दे रहे हैं। इस मामले में हाईकोर्ट से स्टे भी हट चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह धनाना ने बताया कि दोनों सक्टरों का निकास सिटी स्टेशन रोड़ पर है तथा यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं इन खंभों के कारण होती रहती है।
इन्हासमेंट की राशि देने के बजाय पिछले 8 वर्षो से मकानों की फाइलें लेपटॉप में सही ढंग से फीड नहीं की गई, जिसके कारण नागरिकों का इन्हासमेंट संबंधी जानकारी नहीं दर्ज की गई, जिसके चलते सेक्टरवासी खासे परेशान हैं। ऐसे में वे मांग करते है कि इन्हासमेंट मामले में सेक्टरवासियों की पूरी जानकारी दर्ज की जाए तथा उन्हें सूचना दी जाए, जिसके बाद नागरिकों की मांग अनुसार इन्हासमेंट की राशि दी जाए।