जींद में निजी स्कूल संचालकों ने बंद रखे स्कूल, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में बुधवार को जींद जिले के सभी निजी स्कूल बंद रहे। प्राइवेट स्कूल संघ ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। बुधवार को जींद प्राइवेट स्कूल संघ के आह्वान पर जिले के सभी निजी स्कूलों पर ताले लटके रहे। स्कूल संचालक लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। यहां जिला प्रधान पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि कुछ घटनाएं सिर्फ खबरें नहीं होतीं, वो चीख होती हैं। ऐसी ही एक चीख आई है हाल ही में जहां दो चेहरे, जो कभी बस्ते उठाए चलते थे, जिन्हें एक शिक्षक ने प्यार से संवारा था। उन्हीं हाथों से उसी गुरु की हत्या गुरु पूर्णिमा वाले दिन कर दी गई। पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि इस घटना में केवल एक शिक्षक नहीं मारा गया, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा पर गहरा आघात हुआ है। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि स्कूलों के लिए स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाया जाए। इस मौके पर वजीर ढांडा, दलशेर लोहान, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश कुमार, राजेश शास्त्री, सुधीर रेढू, महेंद्र लोहान,अनिल दूहन,सुखबीर लोहान, अनिल, प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।