प्राइवेट स्कूल संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
हिसार में छात्रों द्वारा प्राचार्य की हत्या के रोषस्वरूप बुधवार को जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने रोष सभा का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान सतीश तंवर ने कहा कि स्कूल में पहुंचकर संचालक की हत्या निंदनीय है, जिसको लेकर सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों में रोष है। सभी स्कूल संचालकों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से मृतक को शहीद का दर्जा दिए जाने, मृतक के परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने, स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाए जाने, स्कूल संचालकों को लाइसेंस युक्त हथियार रखने, अध्यापक सुरक्षा अधिनियम पास किए जाने, स्कूल के बाहर पुलिस पीसीआर लगाए जाने बारे मांग की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दयानंद बाजल ने कहा कि यहवारदात शिक्षा जगत को झकझोर कर रखने वाली है इसकी प्राइवेट स्कूल संचालक निंदा करते हैं। अजीत शेखावत व बजरंग चौहान ने भी इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में घोर निंदा की। इस अवसर पर सुरेंद्र तंवर एडवोकेट, मनोज सैनी, मंजीत भौरिया, पृथ्वी सिंह सैनी, विजयपाल, मुकेश कुमार रोहनात, नरेश गौरा, दलबीर सिंह, रमेश कुमार राघव, मुकेश तंवर आदि सभी प्राइवेट स्कूल संचालक उपस्थित रहे।