प्राइवेट स्कूल संघ ने शिक्षा अधिकारी को समस्याओं से करवाया अवगत
प्राइवेट स्कूल संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें प्राइवेट स्कूलों से संबंधित विभिन्न मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू व जिला प्रधान प्रदीप पूनिया ने डीईईओ को बताया कि जिले में बहुत से स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने आरटीई के तहत सीटे दिखाई हुई हैं, लेकिन फिर भी उन स्कूलों का एमआईएस पोर्टल बंद पड़ा है। इससे इन स्कूलों में पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिले नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए संघ ने इन स्कूलों का पोर्टल खोलने की मांग की। इसके लिए डीईईओ ने कहा कि स्कूलों द्वारा सीट डिक्लेरेशन व अन्य आवश्यक कागजात जमा करवाने पर उच्च अधिकारियों के पास शिक्षा सदन पंचकूला में पोर्टल खोलने के लिए भेज दिया जायेगा। पैटर्न तेलूराम रामायणवाला, जिला संरक्षक महावीर यादव व उप प्रधान दिनेश कौशिक ने त्योहारों व महापुरुषों की जयंतियों को स्कूलों में मनाने के लिए डिप्टी डीईईओ को मार्ग दर्शन के लिए लिखा तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक के पास भेज दिया।