आबादी से बरसाती पानी निकालने को दें प्राथमिकता, तत्पश्चात खेतों से करें निकासी : सांसद
सांसद ने प्रभावित गांवों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग को लगातार फॉगिंग तथा स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव से जुड़े गांवों के लिए विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने की भी बात कही। सांसद ने गांव के सरपंच और मौजूदा व्यक्तियों से स्थायी समाधान के सुझाव मांगे और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि पड़ोसी गांवों को आपस में सहयोग कर पानी की निकासी सुनिश्चित करनी चाहिए। सांसद ने सागवान, दांग कलां व खुर्द, बीरण, ढाणी बीरण, रिवासा, ढाणी रिवासा, तोशाम, बापोडा, दिनोद, किरावड, भूरटाना, खानक, बागनवाला, छपार जोगियान, छपार रांगडान, पटौदी, आलमपुर सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में लिंक सड़कों को ऊंचा कर जलभराव से बचाव करना होगा और गांवों व खेतों में तालाबों की खुदाई कर पानी संचयन सुनिश्चित करना होगा।