मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आबादी से बरसाती पानी निकालने को दें प्राथमिकता, तत्पश्चात खेतों से करें निकासी : सांसद

सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में जलभराव से प्रभावित गांवों के लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल और स्थायी समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता आबादी से बरसाती...
Advertisement
सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में जलभराव से प्रभावित गांवों के लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल और स्थायी समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता आबादी से बरसाती पानी निकालने पर होनी चाहिए और उसके बाद खेतों से पानी निकासी सुनिश्चित की जाए।

सांसद ने प्रभावित गांवों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग को लगातार फॉगिंग तथा स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव से जुड़े गांवों के लिए विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने की भी बात कही। सांसद ने गांव के सरपंच और मौजूदा व्यक्तियों से स्थायी समाधान के सुझाव मांगे और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।

Advertisement

सांसद ने कहा कि पड़ोसी गांवों को आपस में सहयोग कर पानी की निकासी सुनिश्चित करनी चाहिए। सांसद ने सागवान, दांग कलां व खुर्द, बीरण, ढाणी बीरण, रिवासा, ढाणी रिवासा, तोशाम, बापोडा, दिनोद, किरावड, भूरटाना, खानक, बागनवाला, छपार जोगियान, छपार रांगडान, पटौदी, आलमपुर सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों से जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि भविष्य में लिंक सड़कों को ऊंचा कर जलभराव से बचाव करना होगा और गांवों व खेतों में तालाबों की खुदाई कर पानी संचयन सुनिश्चित करना होगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments