मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्टॉफ में तनातनी के बीच प्राचार्य का किया तबादला

गांव सिसाना स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य, स्टॉफ सदस्यों और ग्राम पंचायत के बीच तनातनी का बढ़ने पर प्राचार्य का तबादला किया गया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी खरखौदा की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने...
Advertisement

गांव सिसाना स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य, स्टॉफ सदस्यों और ग्राम पंचायत के बीच तनातनी का बढ़ने पर प्राचार्य का तबादला किया गया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी खरखौदा की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्राचार्य अनीता देवी को अस्थायी रूप से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोरड में समायोजन कर दिया है। सिसाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मामले की शुरुआत तब हुई थी जब प्राचार्य ने अंग्रेजी प्रवक्ता श्रीभगवान पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रवक्ता पर आरोप थे कि वह ग्रामीणों और पंचायत को स्कूल व प्राचार्य के खिलाफ भड़काने का कार्य कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सिसाना ग्राम पंचायत ने भी प्राचार्य के खिलाफ निदेशालय को शिकायत भेजी थी।

मामले के तूल पकड़नेे पर उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. निर्मल नागर ने तहसीलदार मनोज कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राठी को जांच के भेजा। इस दौरान ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए हालात संभालने के लिए पुलिस बल तक तैनात करना पड़ा। इस मामले में छात्राओं के परिजन भी आगे आए थे और पुलिस तक को शिकायत कर दी गई थी। स्थिति को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि विद्यालय का वातावरण अत्यधिक तनावपूर्ण है और शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्राचार्य का अस्थायी तबादला किया गया है। प्राचार्य को फिलहाल गोरड़ के सरकारी स्कूल में अस्थायी तौर पर तैनाती दी गई है। यह कदम आगामी जांच एवं कार्यवाही में किसी प्रकार की बाधा रोकने और विद्यालय का माहौल सामान्य बनाए रखने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की तरफ से उठाया गया है।

Advertisement

Advertisement