मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रिंसिपल लोकेश खुराना को भारत शिक्षक रत्न पुरस्कार

दिल्ली लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लोकेश खुराना को भारत शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र...
रतिया के मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल के प्रिंंसिपल लोकेश खुराना को एक कार्यक्रम में सम्मानित करते लायंस क्लब के सदस्य।  -निस
Advertisement

दिल्ली लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लोकेश खुराना को भारत शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन लायन विजय जिंदल ने प्रिंसिपल को स्वर्ण पदक पहनाकर और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर प्रधानाचार्य लोकेश खुराना ने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरा व्यक्तिगत गौरव है बल्कि पूरे विद्यालय परिवार का सम्मान है। यह हमारे सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है और उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तक तक सीमित नहीं है बल्कि यह विद्यार्थियों के चरित्र, संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्माण भी करती है। रीजन चेयरमैन लायन विजय जिंदल ने कहा कि शिक्षा एक दीपक की तरह है जो पूरे समाज को आलोकित करती है। जब एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों को ज्ञान और संस्कार प्रदान करता है तो उसका प्रभाव केवल एक कक्षा तक नहीं रहता बल्कि पीढ़ियों तक दिखाई देता है, यहां के प्रधानाचार्य का कार्य और समर्पण निश्चित रूप से शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर कल प्रधान हरवीर जोड़ा, लायन गोपाल चंद कुलरियां,जोन चेयरमैन लायन प्रदीप बंसल,वरिष्ठ सदस्य लायन जीवन रहेजा,सुनयना वाघला राधिका सूद सुमन अरोडा हिमांशु जी, पूजा गर्ग स्टाफ सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments