देश को आगे ले जाएगा प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व : तेजेन्द्र ढुल
सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन नरवाना हल्के के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने गांवो एवं बूथों पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र ढुल ने बताया कि नरवाना उपमंडल के गांव धमतान साहिब एवं कन्या गुरूकूल खरल में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र कर्ण प्रताप सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवन यज्ञ दिवस मनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए कामना की।
इस मौके पर पूरे जींद जिले की सभी विधानसभाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया और जगह-जगह रक्तदान शिवर का आयोजन भी किया गया। तेजेन्द्र ढुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। देश दिन-प्रतिदिन विकास की नई उंचाइयों को छूता हुआ आगे बढ़ता जा रहा है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
जिला आईटी प्रमुख विकास श्योकंद ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत 2 अक्तूबर तक सभी विधानसभाओं में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर एवं पौधा रोपण के कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर भीम दनौदा, सुरेन्द्र धवन, बलराज पांचाल, गुलशन रोहिल्ला, अमित भारतीय, बंटी दालमवाला आदि मौजूद रहे।