Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने किया ऑनलाइन डायरी के निर्णय का विरोध

भिवानी, 14 अप्रैल (हप्र) राज्य निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा ने 8 अप्रैल को एक पत्र जारी कर प्रदेश के सभी शिक्षकों को डेली डायरी को ऑनलाइन अपलोड करने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने इस फैसले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को आयोजित बैठक में उपस्थित हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के सदस्य। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 अप्रैल (हप्र)

राज्य निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा ने 8 अप्रैल को एक पत्र जारी कर प्रदेश के सभी शिक्षकों को डेली डायरी को ऑनलाइन अपलोड करने के आदेश जारी किए हैं। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने इस फैसले को अव्यवहारिक बताते हुए कड़ा विरोध जताया। राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंगबीर कासनियां व जिला प्रधान राजेश कालुवास और महासचिव सुनील रोहिल्ला ने भिवानी में हुई बैठक में बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षक डेली डायरी को पहले से ही ऑफलाइन (मैन्युअली) लिख रहे हैं और स्कूल मुखिया द्वारा उसे सत्यापित किया जा रहा है। इसके अलावा उच्च अधिकारियों द्वारा समय- समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। अधिकतर प्राथमिक स्कूलों के प्रत्येक शिक्षक के पास दो से तीन कक्षाएं होने के कारण उन्हें डेली डायरी अपलोड करने में और भी अधिक समय लगेगा।

Advertisement

ऑनलाइन अपलोड करने में लगने वाले समय से शिक्षण अधिगम कार्य प्रभावित हो सकता है। कई स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, नेटवर्क की समस्या एवं अतिरिक्त कार्यभार के चलते यह एक जटिल प्रक्रिया बनने के कारण इसमें समय ज्यादा लग सकता है।

जिला प्रेस सचिव सुदेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक शिक्षक द्वारा रोजाना प्रत्येक बच्चे की एमआईएस पर उपस्थिति, कक्षावार निपुण हरियाणा शिक्षक ऐप पर उपस्थिती, एमडीएम तथा शिक्षक हाजिरी को ऑनलाइन किया जाता है। इसके साथ-साथ वर्तमान माह में विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए डोर टू डोर विजिट की जाती है। उन्होंने बताया कि भिवानी जिला प्रधान राजेश कालुवास द्वारा जिला भिवानी के शिक्षकों की इस मांग को राज्य कार्यकारिणी के समक्ष रखा गया है।

Advertisement
×