मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियां तेज, के. एम पांडुरंग ने लिया स्थल का जायजा
हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग ने रविवार को रोहतक में 17 सितंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खनगवाल सहित जिला प्रशासन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महानिदेशक सबसे पहले नई अनाज मंडी परिसर पहुंचे, जहां 17 सितंबर को भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित होगा।
इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई जाएगी, क्योंकि यह दिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है।
इसके बाद के एम पांडुरंग ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार परिसर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और पोषण अभियान कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
स्वच्छता व नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत
महानिदेशक ने इसके बाद सुभाष चौक का भी दौरा किया, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 सितंबर की सुबह स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके पश्चात वे मानसरोवर पार्क में पौधारोपण करेंगे और नशा मुक्त भारत अभियान की मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
नगर निगम की सेक्टर-2 स्थित भूमि का निरीक्षण कर उन्होंने मियावाकी पौधारोपण स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एएसपी वाईवीआर शशि शेखर, प्रतीक अग्रवाल, उपमंडलाधिकारी उत्सव आनंद, श्वेता सुहाग (प्रबंध निदेशक, चीनी मिल), डॉ. रमेश चंद्र (सिविल सर्जन), प्रमोद चहल (राजस्व अधिकारी), अंकित कुमार (नगराधीश), वीरेंद्र सिंह ढुल (आरटीए सचिव), शमशेर खरक (भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी), हरिओम भाली सहित अनेक प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।