चरखी दादरी, 24 जून (हप्र)
एनडीआरएफ की टीम मंगलवार को मेजर शहाबुद्दीन की अगुआई में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कई गांवों में पहुंची और बाढ़ प्रबंधन कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया। टीम ने पंपों, उपकरणों की उपलब्धता और जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।
एनडीआरएफ की टीम ने गांव चरखी, साहुवास, बिरहीकलां, निमड़ी, बौंद, रावलधी, मिर्च, मिसरी, कमोद, जयश्री व इमलोटा आदि गांवों में निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान ने बताया कि अब तक 65 स्थायी फ्लड पंप साइट्स पर लगभग 103 विभिन्न क्षमता के वीटी पंप लगाये जा चुके हैं। इसके साथ इन सभी साइटों के तथा अन्य क्रिटिकल फ्लड साइटों के बिजली कनेक्शन बिजली विभाग को आवेदित कर दिये गए हैं। 150 मूवेबल विद्युत चालित तथा डीजल चालित पंप सेट चालू हालत में उपलब्ध हैं।
बारिश के चलते जलभराव, वाहन चालक परेशान
हल्की बारिश के बावजूद शहर में जलभराव के विकट हालात बने हुए हैं। लोहारू चौक पर ड्राइवरों के लिए वाहनों को निकालना चुनौती से कम नहीं है। बारिश के बाद हालत ऐसे हैं कि लोगों को गंदे पानी के बीच से घरों से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि दादरी शहर के लोहारू चौक पर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण बारिश होते ही जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। सरकार व प्रशासन द्वारा लगातार पानी निकासी के लंबे-चौड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हालात बदतर हो गए हैं और कोई सुध लेने वाला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे विधायक, जनस्वासथ्य विभाग के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग उठाई है। डीसी अपने निवास पर पानी निकासी नहीं करवा सकते तो दादरी शहर का कैसे निकाल पाएंगे। काम केवल कागजों में होते हैं धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है।