मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी मदन मोहन बनकर बेची थी बेशकीमती जमीन, 2 दिन के रिमांड पर लिया

इससे पहले फर्जी मदन मोहन बनकर आए 9 लोग काट रहे हैं जेल
Advertisement

दिल्ली रोड पर गांव सुल्तानपुर के रकबे में स्थित बेशकीमती 12 एकड़ जमीन को बेचने के आरोपी राजेश जैन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जमीन पंजाब के अमृतसर के रहने वाले मदन मोहन नामक व्यक्ति की थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी है।

इस जमीन को हड़पने व आगे बेचने के लिए 10 नकली मदन मोहन सामने आ चुके हैं। इस मामले में 9 फर्जी मदन मोहन को एसीबी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Advertisement

अब इस 10वें नकली मदन मोहन को पकड़ा गया है। इसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

यह है मामला

सोनीपत के सुल्तानपुर गांव की 12 एकड़ जमीन अमृतसर के रहने वाले मदन मोहन के नाम थी। उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे नरेंद्र अग्रवाल को भी नहीं पता था उनकी जमीन सोनीपत में है। इस कारण इस जमीन को हड़पने के लिए नकली मदन मोहन बनकर लोग सामने आने लगे और कई ने तो जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज भी पेश करते हुए इसे अन्य लोगों को बेच दिया। एसीबी ने जनवरी, 2021 में इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से एसीबी मदन मोहन बने 9 फर्जी आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी, ये सभी जेल में हैं। अब एसीबी ने दिल्ली के चांदनी चौक के राजेश जैन पुत्र ताराचंद जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसीबी की टीम मामले को लेकर जांच कर रही है।

बनवा रखे थे फर्जी दस्तावेज

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि राजेश जैन ने मदन मोहन के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी बनवा लिए और फर्जी तरीके से ही खुद को मदन मोहन दिखाया था। उसने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर यह जमीन अपने नाम करवा ली थी थी और इसे नकली मदन मोहन बनकर कई अन्य लोगों को बेच दिया था। मंगलवार को आरोपी राजेश जैन सोनीपत के कोर्ट परिसर रोड पर घूम रहा था तो इस दौरान ने एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement