प्रताप स्कूल के पहलवान उर्मित, आकाश ने जीते मेडल, सम्मानित
खरखौदा (सोनीपत), 1 फरवरी (हप्र)
पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल सेंटर के उर्मित दहिया ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में और आकाश पूनिया ने 72 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक अपने नाम किये। स्कूल पहुंचने पर दोनों पहलवानों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि आकाश पूनिया इससे पहले 4 बार और उर्मित दहिया एक बार राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। स्कूल के पहलवान अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 67 व राष्ट्रीय स्तर पर 377 मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। स्कूल में ओमप्रकाश दहिया, कोच प्रदीप, अंकित मलिक आदि ने विजेता पहलवानों का स्वागत किया। कन्या कॉलेज, खरखौदा एवं प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने भी आकाश व उर्मित को इस उपलब्धि पर बधाई दी।