प्रजापति समाज ने भूमि पर अवैध कब्जा रोकने की मांग उठाई
रोहतक, 7 जुलाई (हप्र)
गांव बोहर के प्रजापति समाज ने नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर खसरा नंबर 389 की जमीन पर हो रहे कथित अवैध कब्जे के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तीन घंटे तक निगम परिसर में डटे रहे और कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह जमीन लंबे समय से समाज की धर्मशाला और सामाजिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लाई जा रही है। लेकिन अब कुछ लोग इसे नांदल खाप की जमीन बताते हुए वहां चारदीवारी खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे समाज में गहरी नाराजगी है।
समाज के प्रतिनिधियों जयपाल सिंह, कर्मवीर, उदय सिंह ठेकेदार, बिजेंद्र सिंह, धर्म सिंह, बनवारी लाल, जसबीर कुमार आदि ने नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित लोकेशन अधिकारी को मौके पर भेजा और निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। साथ ही 408 का नोटिस जारी कर कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
समाज की मांग है कि खसरा नंबर 389 की भूमि उन्हें अधिकारिक रूप से सौंपी जाए, ताकि वहां एक भव्य धर्मशाला का निर्माण कर भविष्य की पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित किया जा सके।