प्रदीप नरवाल ने त्रिवेणी रोपित कर मनाया जन्मदिन
भिवानी, 30 जून (हप्र) एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने भिवानी स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अपना 34वां जन्मदिन बेहद सादगी और पर्यावरण-प्रेम के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने महम रोड स्थित गौशाला में...
Advertisement
भिवानी, 30 जून (हप्र)
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने भिवानी स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ अपना 34वां जन्मदिन बेहद सादगी और पर्यावरण-प्रेम के साथ मनाया।
Advertisement
इस अवसर पर उन्होंने महम रोड स्थित गौशाला में त्रिवेणी रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नरवाल ने अपने जन्मदिन की शुरुआत गौशाला में गौमाता की सेवा से की। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने नरवाल को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यकर्ताओं ने नरवाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं और समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रदीप नरवाल ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। नरवाल ने युवाओं से राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने और सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।
Advertisement
×