सोनीपत, 2 मई (हप्र)जिले में आंधी के साथ आई बारिश आफत बन गई। प्रशासन के दावों के बावजूद भी मंडियों में शेड के बजाय खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। इतना ही नहीं शेड के नीचे गेहूं के बजाय भूसे की गठरियां रखी मिलीं। आंधी से 75 खंभे टूट गए तो 5 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। कई स्थानों पर 150 पेड़ गिरने और विद्युत लाइनों में फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप रही।इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने पर लोगों ने बिजली अधिकारियों को कॉल करने शुरू कर दिए। शुक्रवार शाम 4 बजे तक करीब 750 शिकायतें दर्ज की जा सकीं। कई इलाकों में बिजली करीब चार घंटे बाद बहाल हो गई थी। आंधी के बाद बिजली निगम के कर्मचारी लाइनों में फॉल्ट को ढूंढते रहे, जिससे बिजली लाइन को दुरुस्त करने में समय लगा।विभाग की टीम दिनभर मैदान में डटी रही। शुक्रवार शाम बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, कई इलाकों में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। उधर, रात को शुरू हुआ हल्की बारिश का सिलसिला सुबह करीब 10 बजे तक जारी रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देर रात से सुबह तक औसतन 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। सोनीपत ब्लॉक में सर्वाधिक 12 एमएम बारिश हुई।